आज युवाओं मे किसी
भी प्रकार का नशा करना एक फैशन सा बन गया है , आज का युवा जब तक किसी भी प्रकार की
सेवन ना करे खुद को २१वीं सदी का नहीं मानता । युवाओ में किसी भी प्रकार का नशा
करना अब स्टाइल बन गया है और यह नशा धीरे धीरे उसके चाहने वालों से उसे दूर कर रहा है। और यह नशा तम्बाकू शराब सिगरेट
आदि से हो रहा है। पर तम्बाकू का नशा
हमारे देश मे सबसे पुराना नशा है जिसको
सबसे ज्यादा किया जाता है।
तम्बाकू का नशा दिन प्रतिदिन इस कदर बढता जा रहा
है कि आज नावालिक भी इसका सेवन कर रहे हैं। जबकि सरकारी नियमों के अनुसार १७ साल
से पहले किसी भी प्रकार के नशे का सेवन गैर – कानूनी है। इसके सेवन से हर साल करीब ६० लाख लोगों की मौत होती है। विश्व
स्वास्थ्य संगठन ने अपने एक सर्वे में बताया है कि अगर तम्बाकू सेवन का यही
हाल रहा तो २०३० तक मरने वालों की संख्या ८० लाख से ऊपर होगी। हर ६ सेकेंण्ड में
एक मौत तम्बाकू सेवन से होती है। जिसमें करीब ८० प्रतिशत मौंते गरीवों की होती
हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सबसे ज्यादा खपत तम्बाकू की ही है। इसके सेवन से प्रति वर्ष ४
से ५ लाख लोग बेसिक स्मोंकिग के शिकार हो रहे हैं।
अगर हम तम्बाकू के
उत्पादन की बात करें तो तम्बाकू का
उत्पादन सबसे ज्यादा चीन मे होता है पर तम्बाकू का सेवन सबसे ज्यादा भारत देश मे
होता है। जो कि विश्व में दूसरे नम्बर पर है . इसके सेवन में पुरुषो की संख्या
लगभग ४८ प्रतिशत है व महिलाओं की २०. ३ प्रतिशत है। परन्तु महिलाओं को यह नही पता होता है कि गर्भवती होने
पर इसके सेवन का सबसे ज्यादा बुरा असर बच्चे पर पङता है।
नशे का सेवन किसी भी
रुप मे हो चाहे धूम्रपान, गुटखा हो हर रुप मे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही है।
इसके सेवन से कई घातक बीमारियां जैसे कैंसर, दिल का दौरा आदि हो सकते हैं । यह बात
सब जानते हैं इसके बाद भी कोई इसका सेवन बंद नही कर रहा है ।
वर्तमान मे कई
संस्थाएं इसके रोकथाम के लिेए कार्य कर रहीं हैं . यहां तक की उन विज्ञापनों को भी
प्रतिबंधित किया गया है जो नशा करने के लिए आकर्षित करते हैं । वैसे तो अगर युवा
वर्ग चाहे तो इच्छाशक्ति से नशे के इस जहर को अपने आप से दूर कर सकता है । इसका
सेवन करने वाले यह क्यों नहीं समझते कि इसके सेवन से उनकी जान को भी खतरा है अगर
उनको कुछ हो जाता है तो उनके उन अपनों का क्या होगा जिनकी जिन्दगी उनसे जुङी है।
ऐश्वर्य अवस्थी
No comments:
Post a Comment