Thursday, 6 February 2014

सातवें आसमान से ऊपर 'क्लाउड गुरू'

जानी-मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल के सत्या नडेला को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया है। कंपनी के पिछले सीईओ स्टीव बॉमर के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद से ही कंपनी में सभी के दिमाग में ये सवाल था कि अब माइक्रोसॉफ्ट की बागडोर किसके हाथ होगी। मगर, नडेला ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए खुद ही इस नई चुनौती के लिए हाथ बढ़ाया।

46 साल के सत्या नडेला 1992 से माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़े हैं। उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था और भारत से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। कंपनी में नडेला की पहचान एक वफादार और मेहनती कर्मचारी के तौर पर है। सत्या नडेला ने कंपनी में कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म, डिलिवरी टूल्स और क्लाउड सर्विसेज को मजबूत बनाने में काफी योगदान दिया है। सीईओ बनने से पहले नडेला माइक्रोसॉफ़्ट के 'क्लाउड एंड एंटरप्राइज़' के प्रमुख थे। नडेला कंपनी के 39 साल के इतिहास में तीसरे सीईओ हैं। नडेला के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कंपनी को वापस पटरी पर लाना। कंपनी मोटी रकम खर्च करने के बाद भी टैबलट और सर्च इंजन जैसे नए क्षेत्रों में कुछ खास हासिल नहीं कर पाई है। इसके अलावा और भी कई ऐसी चुनौतियां हैं जो नडेला की राह में मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। मगर,बुलंद हौसले के धनी नडेला इस नई जिम्मेदारी के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार बता रहे हैं।

No comments:

Post a Comment