नोएड़ा: एन.सी.आर में गोल्फ गेम को लेकर एक नई पहल “नोएड़ा स्टेडियम” ने की
है। गोल्फ खेलने के लिए अब गाज़ियाबाद और नोएडा में रहने वाले खिलाड़ियों को
दिल्ली या उसके बाहर जाने की जरुरत नहीं है। हांलाकि एन.सी.आर में एक
इकलौता “गोल्फ कोर्स”स्टेडियम पहले से नोएड़ा के सेक्टर 37 में स्थित है
लेकिन उसमें वे ही खिलाड़ी खेल सकते है जिनकी मेम्बरशिप
या मेम्बर कार्ड बना होता है. “गोल्फ कोर्स” स्टेड़ियम में मेम्बरशिप के बिना एंट्री नहीं है।
अब “नोएड़ा स्टेडियम” ने
गोल्फ के लिए एक नई शुरुआत की है. इसमें कोई भी खिलाड़ी जो गोल्फ में रुचि रखता है
खेल सकता है. उसके लिए कोई कार्ड या मेम्बरशिप की आवश्यकता नहीं होगी.
स्टेडियम के हैड एस.सी. मिश्रा ने बताया कि लोगों
को गोल्फ के विषय में अधिक जानकारी नहीं है इसलिए गोल्फ कोर्स का निर्माण किया गया
है जिससे गोल्फ को भारत में बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि गोल्फ के बारे में एन.सी.आर के लोग
जाने और उसे सीखें ताकि यहां से भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी गोल्फ में भारत
की ओर से नेतृत्व कर सकें।
मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि हम इसमें अभी
और परिवर्तन करेंगे और इसे डबल स्टोर गोल्फ बनाएगें जिससे नीचे और ऊपर एक समय में
एक साथ खिलाड़ी खेल सके व ज्यादा से ज्यादा लोग गोल्फ में भाग लें सकें।
खास बात यह है कि यहां खिलाड़ी गोल्फ का प्रशिक्षण ले सकते हैं। इसके लिए कोच त्रिवेश शर्मा गोल्फ से
संबंधित सभी जानकारियां देंगे व खेल की बारीकियां सिखाएंगे। स्टेड़ियम में खेलने के
लिए खिलाड़ियों पर शुल्क की व्यवस्था की गई है। एक खिलाड़ी 100 रुपयें में 50
गेंदों को हिट कर सकता है।
नोएड़ा स्टेडियम में गोल्फ के अलावा
बैडमिंटन,योगा,टेनिस,स्केटिंग आदि खेलों के लिए कोचिंग दी जा रही है और सबसे
लोकप्रिय खेल क्रिकेट के लिए एक शानदार स्टेडियम का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा
है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा.
No comments:
Post a Comment